ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाकॉकलीयर इंप्लांट का हुआ सफल ऑपरेशन

कॉकलीयर इंप्लांट का हुआ सफल ऑपरेशन

उत्तर बिहार में पहली बार कॉक्लियर इंप्लांट प्रोग्राम (जन्मजात बच्चों के बहरेपन को ठीक करना) का सफल ऑपरेशन शेखर नेत्रालय एवं नाक, कान, गला अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क किया गया। शेखर नेत्रालय के...

कॉकलीयर इंप्लांट का हुआ सफल ऑपरेशन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 09 Oct 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर बिहार में पहली बार कॉक्लियर इंप्लांट प्रोग्राम (जन्मजात बच्चों के बहरेपन को ठीक करना) का सफल ऑपरेशन शेखर नेत्रालय एवं नाक, कान, गला अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क किया गया। शेखर नेत्रालय के निदेशक व नेत्र सर्जन डा आशीष शेखर ने बताया कि विश्व के जाने माने कॉक्लियर इंप्लांट प्रोग्राम सर्जन डा आशीष के लेहरी की मौजूदगी में उनके शिष्य शेखर नेत्रालय के ईएनटी विशेषज्ञ डा. अमित शेखर के द्वारा दो बच्चों में कॉक्लियर इंप्लांट रविवार को निशुल्क किया गया। उन्होंने कहा कि उनके पिता और शेखर नेत्रालय के संस्थापक डा राजशेखर श्रीवास्तव का यह सपना था कि लोगों को अपने घरों में ही राष्ट्रीय स्तर का स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि कॉक्लियर इन प्लांट एक प्रोग्राम है। शेखर नेत्रालय केवल कॉक्लियर इंप्लांट का शुल्क ही लेगा। बच्चे में बहरेपन का पता चल जाए तो डेढ़ से तीन वर्ष के बीच कॉकलीयर इंप्लांट प्रोग्राम कराने से सुनने और बोलने की संभावना शत प्रतिशत होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें