ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाभूगोल के छात्रों ने शुरू किया ‘पौधों के संग सेल्फी कार्यक्रम

भूगोल के छात्रों ने शुरू किया ‘पौधों के संग सेल्फी कार्यक्रम

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने इस माह अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए व पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘पौधों के संग सेल्फी कार्यक्रम का शुभारंभ...

भूगोल के छात्रों ने शुरू किया ‘पौधों के संग सेल्फी कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 24 Sep 2019 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने इस माह अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए व पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘पौधों के संग सेल्फी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दिशा में विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने दरभंगा व समीपवर्ती क्षेत्रों में 50 से अधिक पौधे लगाए हैं। उनके संरक्षण का जिम्मा उठाया है। विभाग ने उनके रखरखाव तथा पोषण का दायित्व भी उठाया है। छात्रों ने मोबाइल ऐप ‘लोकेशन ऑन फोटो के माध्यम से पौधा रोपित स्थान के सटीक अक्षांश तथा रेखांश के साथ फोटो लिया है जिससे भविष्य में पौधों के बारे में विवरण लिया जा सकेगा। इस अनूठे प्रयास का छात्रों ने पौधों के संग एक सेल्फी (स्वचित्र) भी ली है तथा इस सराहनीय कार्य को एक रिपोर्ट के रूप में विभाग में प्रस्तुत किया है।इस कार्य का संज्ञान डॉ. गौरव सिक्का ने लिया तथा मिथिलांचल के क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। डॉ. सिक्का ने यह मुहिम छात्रों के बीच विषय ‘पर्यावरण कानून के संदर्भ में करवाया है। विभागाध्यक्ष डॉ जयानंद मिश्र ने इस प्रयास की प्रशंसा की है तथा छात्रों को बधाई दी है। डॉ. अनुरंजन ने विभागीय शिक्षक डा गौरव सिक्का की भूरि भूरि प्रशंसा की है। डॉ. मनु राज शर्मा ने जानकारी दी की भूगोल विभाग मिथिलांचल के विकास तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए तत्पर रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें