ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाछात्रसंघ चुनाव : 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

छात्रसंघ चुनाव : 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दूसरे चरण के विश्वविद्यालय पैनल में नामांकन पत्रों की वापसी का रविवार को अंतिम दिन था। महासचिव पद से एकमात्र पूजा कुमारी ने अपना नामांकन वापस लिया।...

छात्रसंघ चुनाव : 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 17 Dec 2018 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दूसरे चरण के विश्वविद्यालय पैनल में नामांकन पत्रों की वापसी का रविवार को अंतिम दिन था। महासचिव पद से एकमात्र पूजा कुमारी ने अपना नामांकन वापस लिया। अब मैदान में पांच पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार बच गये हैं। फिर 19 दिसंबर को 210 कौंसिल सदस्य, जो मतदाता हैं इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।

विश्वविद्यालय पैनल के निर्वाची अधिकारी प्रो. अजित कुमार सिंह के अनुसार पांच पदों के लिए चुनाव में रह गये उम्मीदवार इस प्रकार हैं: अध्यक्ष-राहुल राज, ऋचा कुमारी, मधुमाला कुमारी, संदीप कुमार चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, उपाध्यक्ष- पुरुषोत्तम कुमार, राजा कुमार, साहिल कुमार झा, संकित कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार महासचिव पद के लिए राघवेन्द्र झा, अन्नू कुमारी, उत्सव कुमार पराशर, ऋषभ कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए दीपक कुमार पंजियार, मो. मोनाजिर आलम, ऋषभ कुमार चौधरी, अखलाक अहमद तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय कुमार झा, मनीष कुमार, साई कुमार निरूपम व रणवीर कुमार राय चुनावी मैदान में डटे रह गये हैं।

नौ से तीन बजे तक होगा मतदान

19 दिसंबर 2018 को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपर्युक्त पदों के लिए नव निर्वाचित परिषद् सदस्य मतदान करेंगे। प्रबंधन भवन को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान के दौरान पूरा नरगौना परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा ।मतदाता महाविद्यालय / विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र एवं कौंसिल मेम्बर के निर्वाचन के प्रमाणपत्र के साथ ही परिसर में प्रवेश करेंगे। मतदान और मतगणना के दौरान उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व उम्मीदवार स्वयं या उनके नामित कौंसिल मेम्बर करेंगे। पोलिंग/काउंटिंग एजेंट का विहित प्रपत्र अध्यक्ष, छात्र कल्याण के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें