पहली अगस्त को अपहृत छात्र को किया बरामद
सिमरी गांव में एक छात्र का अपहरण हुआ, मां ने एफआईआर दर्ज किया।
सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सबौल के अपहृत छात्र को सिमरी पुलिस ने हरपुर गांव से बरामद किया है। एक अगस्त को विद्यालय जाने के बाद छात्र का अपहरण हुआ था। छात्र की किताब एवं झोला विद्यालय में ही था। इस मामले में छात्र की मां सविता देवी ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कर गांव के ही भरत दास व रजनीकांत झा को नामजद किया था। छात्र की मां ने पुलिस को बताया था कि पहली अगस्त को उनका पुत्र 13 वर्षीय प्रेम कुमार परीक्षा देने के लिए गांव के मध्य विद्यालय में गया था। लंच के समय घर आकर पुन: अपने स्कूल के लिए गया। रास्ते से भरत दास व रजनी कांत झा ने षड्यंत्र रचकर उसका अपहरण कर लिया है।
उन्होंने कहा है कि आरोपित भरत दास से पहले से केस चल रहा है। केस उठाने को लेकर दोनों आरोपितों ने 29 जुलाई को मेरे घर पर आकर धमकी दी थी कि तुम कोर्ट से केस उठा लो या समझौता कर लो नहीं तो तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लेंगे। छानबीन के दौरान स्कूल के एचएम होरील राम ने बताया कि प्रेम कुमार एक अगस्त को लंच के बाद स्कूल वापस नहीं लौटा है। सिमरी थानाध्यक्ष बीरेन्द्र चौधरी ने बताया है कि बरामद अपहृत छात्र का बयान कलमबद्ध करने के लिए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।