ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाजिले के 13 थानाध्यक्षों का एसएसपी ने किया तबादला

जिले के 13 थानाध्यक्षों का एसएसपी ने किया तबादला

लहेरियासराय। एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले के 13 थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है। सभी...

जिले के 13 थानाध्यक्षों का एसएसपी ने किया तबादला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय। एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले के 13 थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है। सभी थानाध्यक्ष पहले पुअनि थे। उन लोगों का प्रमोशन पुनि में हो गया था इसीलिए एसएसपी ने उच्चतर कार्यकारी प्रभार देने के कारण इनका स्थानांतरण किया है।
जाले थाना अध्यक्ष यशोदानंद पांडे, मोरो थानाध्यक्ष संजय कुमार, फेकला थानाध्यक्ष मो. मोहसिन खान, अलीनगर थानाध्यक्ष सरवर आलम, कमतौल थानाध्यक्ष अमित कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार व बिशनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद का स्थानांतरण पुलिस केंद्र में किया गया है। सिंघवाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, हायाघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पतोर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव को साइबर थाने का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। इसके अलावा सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद आलम का स्थानांतरण तकनीकी शाखा में किया गया है। तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष असगर इमाम को एसएसपी कार्यालय के जन शिकायत कोषांग का प्रभारी बनाया गया है। बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा को एसएसपी कार्यालय की विधि व्यवस्था शाखा का प्रभारी बनाया गया है। मब्बी ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा को बहादुरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी ने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह बहादुरपुर थानाध्यक्ष आशीष राज को निर्देश दिया है कि पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा को थाना अभिलेखों का प्रभार सौंपेंगे तथा अपने शेष बचे प्रशिक्षण को पूरा करेंगे। उन्होंने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया है कि अपने-अपने नए पदस्थापन स्थान पर अविलंब योगदान देने को अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने पूर्व के पदस्थापना स्थल से संबंधित कांड का प्रभार, मलखाना प्रभार इत्यादि उस थाना के थानाध्यक्ष को अविलंब सुपुर्द करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े