मंदिर की जमीन मामले की एसएसपी ने की जांच
सएसपी अवकाश कुमार ने बैद्यनाथ मल्लिक एवं भरत मल्लिक के बीच स्थानीय रामजानकी मंदिर की जमीन एवं सेवादार के विवाद का जांच करने बहेड़ा थाना पर पहुंचे।...

बेनीपुर। उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर बुधवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने बैद्यनाथ मल्लिक एवं भरत मल्लिक के बीच स्थानीय रामजानकी मंदिर की जमीन एवं सेवादार के विवाद का जांच करने बहेड़ा थाना पर पहुंचे। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष के लोगों को बुधवार को एसएसपी ने गहन पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की। एसएसपी ने बेनीपुर सीओ भुवनेश्वर झा को भी बुला कर जमीन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। सीओ ने विवादास्पद जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसएसपी ने घंटों बहेड़ा थाना पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। बैद्यनाथ मल्लिक और भरत मल्लिक ने एसएसपी को अपना अपना पक्ष से अवगत कराया। इस दौरान बेनीपुर एसडीपीओ डॉ कुमार सुमित, बहेड़ा एसएचओ राज कपूर कुशवाहा आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
