ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा एसएसबी के जवान डेंगू पीड़ित, डीएमसीएच में कराया भर्ती

एसएसबी के जवान डेंगू पीड़ित, डीएमसीएच में कराया भर्ती

दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को डेंगू पीड़ित मरीज मिला। जयनगर में...



एसएसबी के जवान डेंगू पीड़ित, डीएमसीएच में कराया भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 22 Sep 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को डेंगू पीड़ित मरीज मिला। जयनगर में पदस्थापित एसएसबी के 37 वर्षीय जवान को इलाज के लिए डेंगू वार्ड में दाखिल कराया गया। बताया जाता है कि बुखार होने के बाद उनकी जांच कराई गई थी। जांच में प्लेटलेंट्स काउंट कम पाया गया था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से उन्हें बुखार नहीं है। इससे निजी क्लीनिकों में भी इलाज के लिए चार दिनों पहले डेंगू पीड़ित दो मरीज पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप होने की वजह से मेडिसिन विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है। पिछले वर्ष वहां डेंगू का एक भी मरीज नहीं आया था। हालांकि इससे पूर्व बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से पीड़ित होकर मरीज इलाज के लिए डीएमसीएच मेडिसिन विभाग पहुंचते थे। चिकित्सकों ने लोगों से अगले कुछ हफ्तों तक सावधानी बरतने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें