करकौली में लगाया गया विशेष मजदूर शिविर
दरभंगा के करकौली में सोमवार को विशेष मजदूर शिविर लगाया गया। विधायक संजय सरावगी ने श्रम एवं अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत्यादेश की प्रति...

दरभंगा। सदर प्रखंड के करकौली में सोमवार को विशेष मजदूर शिविर लगाया गया। नगर विधायक संजय सरावगी ने श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों की योजनाओं प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विवाह अनुदान योजना, साईिकल क्रय योजना, मृत्यु लाभ योजना, मातृत्व योजना, पितृत्व योजना एवं अन्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही वृद्वा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना व दिव्यांग प्रमाणपत्र से संबंधित विभिन्न शिकायतों का तत्काल समाधान करने का संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र श्रमिकों से निबंधन कराने की अपील की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृत्यादेश की प्रति प्रदान की। मौके पर प्रखंड प्रमुख, शीशो पश्चिमी, पूर्वी व शहबाजपुर मुखिया, उप श्रमायुक्त राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोहन कुमार, लक्ष्मण कुमार झा, विजेता भारती आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।