ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासमस्या का मुकाबला करते हुए करें समाधान : आईजी

समस्या का मुकाबला करते हुए करें समाधान : आईजी

लहेरियासराय। मिथिला क्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद को मंगलवार को विदाई दी...

समस्या का मुकाबला करते हुए करें समाधान : आईजी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 01 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय। मिथिला क्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद को मंगलवार को विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगभग 32 साल विभाग में नौकरी की। यानी उनका कार्यकाल 11541 दिनों का रहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर किसी तरह की कठिनाई आती है तो समझ-बूझ के साथ उसका निपटारा करें। अगर खुद समझ में नहीं आता है तो अपने वरीय अधिकारी से परामर्श लें।
उन्होंने कहा कि आवेश में आकर कोई काम नहीं करें। महिला पुलिस कर्मी की आत्महत्या को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को जिंदगी में समस्या है। बचपन से लेकर बुढ़ापा तक लोगों को समस्याएं आती रहती हैं। समस्या का डटकर मुकाबला करते हुए समाधान करें। पुलिस कर्मियों को जितना वेतन मिलता है, प्रयास करें कि इस वेतन में अपना काम निपटा लें। इससे उनकी जिंदगी में सुख-चैन

बना रहेगा। विदाई समारोह के अवसर पर एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार झा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बेनीपुर एसडीपीओ मनीष चौधरी, यातायात डीएसपी देवेश सहित जिले के कई थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े