ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक

धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक

लहेरियासराय। सरकार ने गत एक जुलाई से ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर...





धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 12 Jul 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय। सरकार ने गत एक जुलाई से ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है, पर अब भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर की कई दुकानों में चोरी-छुपे इसकी बिक्री अब भी जारी है। लोग भी पूर्व की ही तरह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर में अधिकतर ठेले वालों से लेकर छोटे-बड़े दुकानदारों तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर दुकानदार इसे छिपाकर रख रहे हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के 10 दिन बाद सोमवार को शहर के बाजारों में जब पड़ताल की गयी तो सभी जगहों पर लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल करते देखा गया। अब भी अधिकतर लोग खरीदारी के लिये घर से बगैर झोले के ही निकल रहे हैं। वापसी में प्लास्टिक की थैली में सामान लेकर आते हैं। बता दें कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, भंडारण, आयात, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई फिर भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है। कार्रवाई के लिए नगर निगम ने धावा दल का गठन भी किया है, लेकिन धावा दल इसे रोकने की दिशा में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है। नगर निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन 10 दिनों में धावा दल ने न तो कहीं पर छापेमारी की है और न ही किसी पर जुर्माना लगाया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े