ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगानल-जल योजना की जांच में कई निर्देश जारी

नल-जल योजना की जांच में कई निर्देश जारी

नल-जल योजना की जांच में कई निर्देश जारी

नल-जल योजना की जांच में कई निर्देश जारी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 15 Jun 2018 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ व बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने नरमा, हरसिंहपुर व हरियठ पंचायत में सात निश्चय योजना से जल-नल के कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। सर्वप्रथम नरमा में वार्ड संख्या 7, 8 और 9 में लगाए जल मीनार के अलावे पाइप लाइन एवं पानी पोष्ट(नल) की गुणवत्ता का जायजा पानी चलाकर लिया गया। नरमा में पानी पोष्ट के पाइप, तांबे की टोटी और बिजली लाइन को देखने के बाद कई आंगनों में पानी चलाकर देख काफी खुशियां व्यक्त किये। महिलाओं ने भी मौके पर पानी मिलने से मिल रही सुविधाओं पर खुशियां व्यक्त किये। डीपीओ ने कार्य की गुणवत्ता की काफी सराहना किया जबकि संचिकाओं के त्रुटियों को दुरुस्त करने की हिदायत भी दी।

इधर हरसिंहपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के पास निर्माणाधीन जल मीनार को किसी भी हालात में एक माह के अंदर पूरा करने की निर्देश दिया। वहीं हरियठ पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बनकर तैयार जल-नल पोष्ट को चलाकर पानी निकलता देख खुशी व्यक्त की लेकिन अभी भी अधिकांश जगहों पर पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं देख सख्त निर्देश भी जारी किया। वहीं नाला निर्माण होने के बावजूद पानी का सही से बहाव नहीं देख लोगों ने नाराजगी जताई। डीपीओ ने मौके पर ही नाला में विभिन्न जगहों पर सोख्ता निर्माण करने की आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें