ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादूरस्थ बीएड की दूसरी कार्यशाला 17 जुलाई से

दूरस्थ बीएड की दूसरी कार्यशाला 17 जुलाई से

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित दूरस्थ बीएड के द्वितीय वर्ष (2015-17) की कार्यशाला 17 जुलाई से सीएम विधि महाविद्यालय में आयोजित किया जायेगा। छात्र-छात्राएं...

दूरस्थ बीएड की दूसरी कार्यशाला 17 जुलाई से
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 13 Jul 2017 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित दूरस्थ बीएड के द्वितीय वर्ष (2015-17) की कार्यशाला 17 जुलाई से सीएम विधि महाविद्यालय में आयोजित किया जायेगा। छात्र-छात्राएं परिचय पत्र और आधार कार्ड के साथ समय पर इसमें उपस्थित होंगे। कार्यशाला दस बजे से शुरू होगी। एमएलएसएम कालेज में सेमिनार 15 को : एमएलएसएम कालेज के रसायनशास्त्र विभाग में 15 जुलाई को ‘एप्लिकेशन्स ऑफ स्पेक्ट्रोस्कोपी: एन ओवरव्यू विषय पर 11.30 बजे से सेमिनार आयोजित होगा। विभागाध्यक्ष डा. प्रेममोहन मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वीकेएस विश्वविद्यालय (आरा) के कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन सेमिनार में बीज भाषण देंगे। लना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। रसायनशास्त्र के सभी शिक्षक, शोधकर्ता एवं पीजी छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें