
स्कॉर्पियो की ठोकर से पोल टूटा, बिजली आपूर्ति ठप
संक्षेप: सिंहवाड़ा के हरपुर गांव के लोहरिया टोला में एक स्कॉर्पियो ने बिजली के पोल को ठोकर मार दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। बिजली विभाग ने...
सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के लोहरिया टोला में स्कॉर्पियो की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ठोकर मारकर भाग रही स्कॉर्पियो को स्थानीय लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करायी। मामले को लेकर सिंहवाड़ा जेई प्रमोद सिंह ने सिमरी थाने में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। जेई ने बताया कि गत 25 जून को दोपहर सूचना मिली कि हरपुर लोहरिया टोला के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से एक एलटी का पोल टूट गया है।

इससे एलटी केबल व एसएमडीवी को क्षति पहुंची है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




