Sanjay Sarawagi Commits to Ayurveda Advancement in Mithila आयुर्वेद के उत्थान में देंगे पूर्ण सहयोग : सरावगी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSanjay Sarawagi Commits to Ayurveda Advancement in Mithila

आयुर्वेद के उत्थान में देंगे पूर्ण सहयोग : सरावगी

दरभंगा में, नगर विधायक संजय सरावगी ने आयुर्वेद के उत्थान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के 50वें स्थापना दिवस पर आईपीडी शुरू करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 16 Sep 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
आयुर्वेद के उत्थान में देंगे पूर्ण सहयोग : सरावगी

दरभंगा। नगर विधायक सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि वे मिथिला में आयुर्वेद के उत्थान में देंगे पूर्ण सहयोग देंगे। साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज में आईपीडी चलाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वे सोमवार को राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले कामेश्वर नगर स्थित चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री सरावगी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पूर्व प्राचार्य डॉ. मधुसूदन द्विवेदी, डॉ. राजेश्वर दूबे एवं प्राचार्य प्रो. सीबी सिंह ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रो. सिंह ने दिया।

सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में इस संस्थान को समाप्त करने की साजिश रची गई, लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार की देन है कि आज इस संस्थान वार्षिकोत्सक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा महाराज ने इस संस्थान की स्थापना के लिए 22 एकड़ जमीन दी थी। केंद्र की मोदी सरकार ने इसके विकास और संवर्धन के लिए कई पहल की है। बिहार सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए 95 करोड़ रुपए दिए हैं। इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, औषधीय पौधों का प्रर्दशन, पूर्ववती छात्र मिलन समारोह एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच संचालन डॉ. शम्भु शरण व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मिथिलेश कुमार बैठा ने किया। मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, सुजीत मल्लिक, कन्हैया पासवान, सोनी पूर्वे आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।