ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा अनाज के परिवहन में नियमों की अनदेखी

अनाज के परिवहन में नियमों की अनदेखी

लहेरियासराय | एक संवाददाता टीपीडीएस गोदाम से पीडीएस डीलरों तक अनाज के परिवहन में...


अनाज के परिवहन में नियमों की अनदेखी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 26 May 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय | एक संवाददाता

टीपीडीएस गोदाम से पीडीएस डीलरों तक अनाज के परिवहन में नियमों की अनदेखी की जा रही है। वाहन पर डोर स्टेप डिलीवरी भी नहीं लिखा रहता है। ताजा मामला केवटी प्रखंड स्थित टीपीडीएस गोदाम का है। इसे मंगलवार को डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार झा और चतुर्थवर्गीय कर्मी हैदर अली के भरोसे संचालित किया जा रहा था। गोदाम प्रबंधक की अनुपस्थिति में बगैर वजन किये हुए ही ट्रक से टीपीडीएस गोदाम परिसर में खड़े वाहनों पर अनाज लादा जा रहा था। इन वाहनों में डोर स्टेप डिलीवरी का बैनर भी नहीं लगा हुआ था। इस संबंध में पूछे जाने पर गोदाम प्रबंधक मुनाजिर अहमद ने कहा कि रेक पॉइंट से चावल के उठाव के लिए उन्हें विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त किया गया है। वे गोदाम खुलवाकर कर्मियों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए कहकर बेला रेक पॉइंट पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। बता दें कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि गोदाम प्रबंधक की अनुपस्थिति में गोदाम खोलकर किसी भी पीडीएस डीलर को अनाज आवंटित नहीं करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें