ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा कल्याण व विकास योजनाओं की समीक्षा

कल्याण व विकास योजनाओं की समीक्षा

गौड़ाबौराम | गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वर्णा सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक...


कल्याण व विकास योजनाओं की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 14 Jun 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गौड़ाबौराम | गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वर्णा सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपने विधानसभा क्षेत्र में संचालित कल्याण व विकास सबंधित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विधायक को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामाजिक सुरक्षा व कन्या विवाह से सबंधित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत रूप से जानकारी दी। विधायक स्वर्णा सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर असंतोष जताया और कहा कि कोई भी गरीब परिवार पक्का मकान की लाभुकों की सूची से वंचित नहीं रहे, इसका ख्याल रखा जाये। बैठक में गौड़ाबौराम के बीडीओ लक्ष्मण कुमार, किरतपुर के बीडीओ संजय कुमार और बिरौल के बीडीओ जितेंद्र कुमार के अलावा अंचल अधिकारी क्रमश: आरके सिंह, राकेश कुमार, व सतीश कुमार सहित विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह के साथ साथ एनडीए घटक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

विधायक ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र को किया चालू:

दरभंगा। हायाघाट प्रखंड अंतर्गत आनन्दपुर सहोड़ा पंचायत (लक्ष्मीपुर डयोढ़ी) के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र को रविवार को हायाघाट विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटकर चालू किया। उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र कई वर्षों से बंद था। कोरोना की विकट परिस्थिति में हो रही परेशानी को देखते हुए इसे चालू किया गया है। इसके अलावा इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र में 18 एवं 44 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भी टीका उपलब्ध करवाया तथा आरटीपीसीआर जांच की भी व्यवस्था करायी। उन्होंने टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रबन्धक श्याम कुमार राय, डॉ. एनआरके सिन्हा, डॉ. इरसाद, एएनएम नीलम कुमारी एवं मिताली कुमारी भी मौजूद थी। इसके अलावा पारसनाथ चौधरी, नवीन चौधरी, संजीव भगत, सुरेन्द्र प्रसाद लाभ, लालबाबू पासवान, कैलाश भगत, पवन कुमार झा, विजय कुमार पासवान (मुखिया), अमन कुमार एवं झामलाल भगत उमानन्द कुमार भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें