Request for Equal Pay for Teachers in Affiliated Colleges in Bihar संबद्ध कॉलेजों के कर्मियों को मिले वेतनमान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRequest for Equal Pay for Teachers in Affiliated Colleges in Bihar

संबद्ध कॉलेजों के कर्मियों को मिले वेतनमान

दरभंगा में, पूर्व साइंस डीन प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को अंगीभूत कॉलेजों के समान वेतनमान दिया जाए। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 6 Sep 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
संबद्ध कॉलेजों के कर्मियों को मिले वेतनमान

दरभंगा। संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को अंगीभूत कॉलेजों की तरह ही वेतनमान देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। लनामिवि के पूर्व साइंस डीन एवं रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों के हित में वेतनमान की घोषणा करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में डॉ. मिश्रा ने कहा है कि अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों का पाठ्यक्रम समान होता है। अत: दोनों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लगभग बराबर परश्रिम करना होता है। ऐसे में दोनों का अलग-अलग वेतन समान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत के भी प्रतिकूल है।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर अनुदान देने का निर्णय उचित प्रतीत नहीं होता, क्योंकि शिक्षक वर्ग में उपस्थित सभी छात्रों को समान रूप से पढ़ाते हैं। कक्षा में छात्र की संख्या एक हो या डेढ़ सौ, शिक्षक को पढ़ाने में उतना ही श्रम करना पड़ता है। किसी भी सरकारी विभाग में परिणाम आधारित वेतनमान की व्यवस्था नहीं है, फिर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग के लिए यह व्यवस्था असंगत लगता है। उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के शिक्षा कर्मियों को वेतनमान की घोषणा सरकार के लिए एक कीर्तिमान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।