Republic 11 Makhanahi Defeats Chakka Team by 52 Runs in MPL Cricket Tournament रिपब्लिक 11 मखनाही ने चक्का को हराया, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRepublic 11 Makhanahi Defeats Chakka Team by 52 Runs in MPL Cricket Tournament

रिपब्लिक 11 मखनाही ने चक्का को हराया

दरभंगा के मखनाही ग्राउंड में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रिपब्लिक 11 मखनाही ने चक्का की टीम को 52 रनों से हराया। रिपब्लिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए, जिसमें मिनहाज ने 121...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on
रिपब्लिक 11 मखनाही ने चक्का को हराया

दरभंगा। सदर प्रखंड के मखनाही ग्राउंड में चल रहे एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रविवार को रिपब्लिक 11 मखनाही की टीम ने चक्का की टीम को 52 रनों से हरा दिया। रिपब्लिक 11 मखनाही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाये। रिपब्लिक की सधी हुई गेंदबाजी एवं चुस्त क्षेत्ररक्षण के सामने चक्का की टीम 13वें ओवर में मात्र 118 रन पर सिमटकर मैच 52 रन से गंवा बैठी। इससे पहले रिपब्लिक 11 मखनाही टीम के बल्लेबाज मिनहाज ने तूफानी पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 45 गेंद में 18 छक्के के सहयोग से 121 रन बनाये। 36 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद मिनहाज ने जवाहर 19 रन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद चक्का के गेंदबाजों ने कातिलनामा गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को 170 रन पर ही ऑल आउट कर दिया।

168 रन के स्कोर पर ही टीम के छह बल्लेबाज आउट हो गए। इस दौरान चक्का टीम के गेंदबाज पंकज ने चार गेंद पर मखनाही को लगातार चार झटका दिया। पंकज के अलावा रौशन ने तीन व विकास ने दो विकेट लिए। 171 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्का की टीम को पहला झटका छह रन पर ही लग गया। नियमित अंतराल पर टीम विकेट खोती गई। अंतत: पूरी टीम 118 पर ऑल आउट हो गई। चक्का की ओर से सानू 31 रन व सुशील 28 रन ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। रिपब्लिक 11 मखनाही की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकिब व सद्दाम ने तीन तीन एवं मिनहाज ने दो विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।