खराब पड़े चापाकलों की अविलंब करें मरम्मत, नल-जल रखें ठीक
दरभंगा/केवटी, हिटी। जिले में गहराये जल संकट को डीएम राजीव रौशन ने गंभीरता से...

दरभंगा/केवटी, हिटी। जिले में गहराये जल संकट को डीएम राजीव रौशन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलों को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि जिले के किसी नागरिक को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए कार्यपालक अभियंता हर संभव कदम उठाएंगे। उनके निर्देश पर विभाग ने युद्ध स्तर पर खराब चापाकलों की मरम्मत शुरू कर दी है।
डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि सरकारी संस्थानों व स्कूलों में जितने भी चापाकल हैं वे चालू रहें। उन्होंने नल-जल योजना को भी क्रियाशील रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पीएचईडी के सभी पदाधिकारी, अभियंता व कनीय अभियंता इस कार्य की देखरेख व अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि चापाकल मरम्मत दलों के मोबाइल नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
उधर, केवटी में गहराये जल संकट से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है। बीडीओ रुखसार ने लालगंज पंचायत के जलवारा, लहवार, खिरमा व बरही के विभिन्न वार्डों में खराब नल-जल के उपकरणों की मरम्मत कर पानी चालू होने की जानकारी दी है या फिर मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर होने की बात कही है। बीडीओ ने बताया कि जहां कहीं जरूरत है, नये चापाकल भी गाड़े जाने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, नयागांव, पैगंबरपुर तथा लक्ष्मीपुर के कई वार्डों में एजेंसी को नल-जल योजना से जल आपूर्ति सही करने का निर्देश दिया गया है। इसके वाबजूद बिजली की समस्या से परेशानी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जहां नल-जल योजना की आपूर्ति सही की गई है वहां बिजली का बार-बार गुम होना सिरदर्द बना हुआ है। विभागीय अधिकारी व कर्मी समय पर फोन नहीं उठाते हैं। जब कभी फोन उठाते हैं तो पहुंचने में काफी देर करते हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि बिजली रहने पर आपूर्ति की जाती है। खराबी आने पर मरम्मत कर लाइन चालू की जाती है।
मरम्मत दल के कर्मियों को मोबाइल नंबर जारी
दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल, घनश्यामपुर व अलीनगर के लिए मरम्मत दल के रामबाबू राउत का मोबाईल नंबर 7667653539 है। बहेड़ी के लिए राजा कुमार चौपाल का मोबाइल नंबर 7079718794 है। कुशेश्वरस्थान पश्चिमी, पूर्वी, गौड़ाबौराम व किरतपुर के लिए रमेश चौपाल का मोबाइल नंबर 9113757653 है। बहादुरपुर, हनुमाननगर व हायाघाट प्रखंड के लिए श्रवण कुमार सिंह का मोबाइल नंबर 7544000551 है। सिंहवाड़ा व केवटी के लिए मां काली इंटरप्राइजेज का मोबाइल नंबर 7481886655 है। दरभंगा सदर, तारडीह व मनीगाछी के लिए मदन ठाकुर का मोबाइल नंबर 7485085032 है।
केवटी के विधायक ने ऊर्जा मंत्री से की बात
इधर, क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने ऊर्जा मंत्री से बात की है। मंत्री ने समस्या से विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया है। विधायक ने बिजली समस्या के शीघ्र निदान का अश्वासान दिया है। इधर, गुरुवार को केवटी प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन पर प्रखंड मुखिया संघ की आपात बैठक हुई। इसमें सीओ और बीडीओ को चापाकाल सूख जाने और जल-नल नहीं चलने की समस्या से अवगत कराया। जनता की परेशानी को देखते हुए तुरंत इसका उपाय करने की मांग की गई। सीओ व बीडीओ ने कहा कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसका जल्द से जल्द निदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।