ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा डेंगू मरीजों की संख्या नगण्य रहने से राहत

डेंगू मरीजों की संख्या नगण्य रहने से राहत

दरभंगा। इस वर्ष अभी तक डीएमसीएच में डेंगू के इक्के-दुक्के मरीजों के आने से...



डेंगू मरीजों की संख्या नगण्य रहने से राहत
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 23 Oct 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। इस वर्ष अभी तक डीएमसीएच में डेंगू के इक्के-दुक्के मरीजों के आने से चिकित्सकों की परेशानी काफी कम हुई है। उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामलों में काफी इजाफा होने के बाद से ही मेडिसिन विभाग को अलर्ट पर रखा गया था। मरीजों के इलाज के लिए दस बेड का वार्ड तैयार किया गया है। एक महीने के दौरान डीएमसीएच में डेंगू के दो मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इनमें जयनगर में एसएसबी में पदस्थापित जवान व नोएडा में पढ़ने वाला सदर प्रखंड का एक छात्र शामिल था। इलाज के बाद दोनों स्वस्थ्य होकर लौट गए। वहीं दूसरी ओर दरभंगा मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच के लिए किट उपलब्ध है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएस प्रसाद ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की रोजाना जांच की जा रही है। मेडिसिन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. आरके दास ने बताया कि पूर्व के वर्षों में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता आदि शहरों में डेंगू की चपेट में आने के बाद लोग घर लौटकर इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचते थे। इस वर्ष अभी तक केवल दो मरीज ही आए हैं। दशहरा व छठ में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। त्योहार में बड़ी संख्या में लोग बाहर से घर पहुंचेंगे। इसे लेकर चिकित्सक पूरी तरह अलर्ट हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें