Relief for Bagaha Residents ROB Construction to Alleviate Traffic Jam Issues by 2024 बगहा को मिला रेल ओवर ब्रिज का तोहफा, जाम से राहत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRelief for Bagaha Residents ROB Construction to Alleviate Traffic Jam Issues by 2024

बगहा को मिला रेल ओवर ब्रिज का तोहफा, जाम से राहत

बगहा के लोगों के लिए 2024 राहत भरा रहेगा। रेलवे ढाले पर रेल आरओबी का निर्माण पूरा होने से जाम से निजात मिलेगी। इसके अलावा, वैकल्पिक सड़क और वेंडर जोन बनाने से भी जाम की समस्या कम होगी। यह विकास नगर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बगहा को मिला रेल ओवर ब्रिज का तोहफा, जाम से राहत

बगहा। 2024 बगहावासियों के लिए राहत भरा रहा। जाम की समस्या से जूझ रहे बगहा के लोगों को आगामी साल में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कारण कि 2024 के अंत तक बगहा के रेलवे ढाला पर रेल आरओबी का नर्मिाण पूरा हो जाएगा। इसके बाद रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगा तो वहीं दूसरी ओर मंगलपुर रेलवे ढाला पर भी आरओबी का नर्मिाण शुरू हो जाने से शहर पूरी तरह से जाम मुक्त हो जाएगा। वही साल के अंत में मुख्यमंत्री के द्वारा बगहा शहर के लिए वैकल्पिक सड़क की नर्मिाण की घोषणा भी बगहा के लोगों के लिए राहत भर रहा। वैकल्पिक सड़क के नर्मिाण हो जाने से गन्ना की पेराई सत्र में होने वाले जाम की समस्या से लोगों के निजात मिलेगी। पनियहवा मदनपुर सड़क का नर्मिाण हो जाने से यूपी के लिए आवागमन भी सुलभ हो जाएगा। 2024 में भी इस सड़क के नर्मिाण को मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिली है। साथ ही साथ नगर को जाम से मुक्त रखने के लिए फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर प्रशासन की ओर से वेंडर जोन बनाए जाने की ही कवायद शुरू कर दी गई है। वेंडर जोन के बन जाने से शहर के फुटपाथ पूरी तरह से अतक्रिमण मुक्त हो जाएगा। जिससे आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।