ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाऑनलाइन कक्षा के लिए कराना होगा पंजीयन

ऑनलाइन कक्षा के लिए कराना होगा पंजीयन

दरभंगा | एक प्रतिनिधि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन...

ऑनलाइन कक्षा के लिए कराना होगा पंजीयन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 12 May 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | एक प्रतिनिधि

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षकों के साथ हमेशा से दोहरी रवैया अपनाते रहे हैं। यही कारण है कि आज भयानक कोरोना के दौर से गुजरने के साथ एक माह तक चलने वाले रमजान जैसे पर्व के मौके पर भी वेतन भुगतान को जान-बूझकर लंबित रखा गया है। रफीउद्दीन ने कहा कि एक तरफ कोरोना की जंग लड़ रहे शिक्षकों के आगे जीवन यापन करने की चुनौती बनकर खड़ी है तो वहीं रमजान जैसे महान पर्व जो लगातार एक माह तक चलता है, ऐसे मौके पर भी दो से तीन माह तक का वेतन लंबित रखा गया है। कभी ऐसा समय होता था जब रमजान, दीपावली और होली जैसे पर्वों में एक माह तक का अग्रिम वेतन का भी भुगतान करने की परम्परा होती थी। लेकिन वर्तमान सरकार में वह प्राचीन परम्परा बनकर रह गई है। इतना ही नहीं, समय चाहे जैसा भी हो लेकिन दो से चार माह तक की वेतन का राशि हमेशा ही लंबित रखने की परम्परा बना दी गई है। रमजान जैसे पर्व के मौके पर लोग जैसे-तैसे अपने घरों की तैयारी को तैयार रहते ही हैं। साथ में आसपास एवं असहाय लोगों को भी हरसम्भव मदद करने की परम्परा होती है। लेकिन एक शिक्षक समुदाय के लोग हैं जो दूसरों की मदद की कौन कहे, स्वयं की मदद के लिए भी कर्ज पर निर्भर होते रहे हैं। शिक्षक समुदाय की तौहीन अधिकतर शिक्षकों का उधार एवं कर्ज के सहारे भी हमेशा निर्भर होने के सहारे चलने के कारण भी होती है। उन्होंने कहा कि रमजान जैसे पर्व के मौके पर दो-दिनों के अंदर वेतन की भुगतान नहीं हुई तो हम शिक्षक डीईओ कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें