ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाचूहे ने कुतरा ईको कार्डियोग्राफी मशीन का प्रोब

चूहे ने कुतरा ईको कार्डियोग्राफी मशीन का प्रोब

डीएमसीएच के कई विभागों में चूहों का आतंक जारी है। मेडिसिन विभाग के आईसीसीयू में चूहों ने ईको कार्डियोग्राफी मशीन के प्रोब(मशीन की ऑपरेटिंग यूनिट) को कुतर दिया...

चूहे ने कुतरा ईको कार्डियोग्राफी मशीन का प्रोब
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 15 Nov 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएमसीएच के कई विभागों में चूहों का आतंक जारी है। मेडिसिन विभाग के आईसीसीयू में चूहों ने ईको कार्डियोग्राफी मशीन के प्रोब(मशीन की ऑपरेटिंग यूनिट) को कुतर दिया है। इस वजह से मशीन में धुंधली इमेज आने के चलते मरीजों के लिए ईको कार्डियोग्राफी सुविधा ठप है। ईको की सुविधा नहीं मिलने के कारण हृदय रोग के मरीजों को जांच के लिए निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें काफी राशि खर्च करनी पड़ रही है। जांच ठप रहने से आयुष्मान के मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है। मशीन के खराब होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। इंजीनियरों ने बंद पड़ी मशीन को चालू तो कर दिया पर प्रोब को कुतर दिए जाने के कारण मशीन में इमेज साफ नहीं आ रही है। सूत्रों के अनुसार दो दिनों पहले चूहों ने मशीन के फैन का तार भी कुतर दिया। इस वजह से मरीजों की ईको नहीं की जा रही है। मेडिसिन विभाग के दो चिकित्सकों को पटना में ईको जांच की ट्रनिंग दिलायी गई थी। मशीन के दुरुस्त नहीं रहने के कारण मरीजों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मशीन के संबंध में रिपोर्ट मंगायी जाएगी। मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें