Rapid Dengue Testing Introduced at DMCH for Quick Diagnosis डीएमसीएच में उपलब्ध हुआ डेंगू रैपिड जांच किट, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRapid Dengue Testing Introduced at DMCH for Quick Diagnosis

डीएमसीएच में उपलब्ध हुआ डेंगू रैपिड जांच किट

दरभंगा के डीएमसीएच में अब डेंगू जांच के लिए त्वरित व्यवस्था कर दी गई है। इमरजेंसी पैथोलॉजी यूनिट में रैपिड जांच किट उपलब्ध है, जिससे मरीजों की त्वरित पहचान संभव होगी। पहले रिपोर्ट में दो दिन लगते थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 13 Sep 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच में उपलब्ध हुआ डेंगू रैपिड जांच किट

दरभंगा। डीएमसीएच में अब डेंगू जांच की त्वरित व्यवस्था हो गई है। अस्पताल के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल स्थित इमरजेंसी पैथोलॉजी यूनिट में डेंगू की त्वरित पहचान के लिए रैपिड जांच किट उपलब्ध करा दी गई है। किट से जल्द परिणाम मिल जाने से चिकित्सकों को भी इलाज में सहूलियत होगी। बता दें कि रैपिड जांच किट उपलब्ध नहीं रहने से माइक्रोबायोलॉजी विभाग से रिपोर्ट मिलने में दो दिनों का समय लग जाता था। इससे डेंगू मरीजों की त्वरित पहचान में परेशानी होती थी। इस सिलसिले में आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में गुरुवार को पेज चार पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी।

खबर का संज्ञान लेते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा एवं अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने मेडिकल स्टोर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब रैपिड जांच किट उपलब्ध करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर चंद घंटों के अंदर किट उपलब्ध हो गई। किट उपलब्ध हो जाने से मरीजों को काफी लाभ पहुंचेगा। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने पहल करते हुए मलेरिया की जांच के लिए भी रैपिड किट उपलब्ध करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।