रक्षाबंधन के लिए शहर के बाजारों में देर शाम तक होती रही खरीदारी
दरभंगा में रक्षाबंधन के लिए बाजारों में खरीदारी का उत्सव देखा जा रहा है। बहनें अपनी पसंद की राखी और मिठाइयों की खरीदारी कर रही हैं। ज्योतिषाचार्य प्रो. कुणाल के अनुसार, राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त...

दरभंगा। जिले में रक्षाबंधन को लेकर उत्सवी माहौल है। शहर के बाजारों में शुक्रवार को रक्षाबंधन के लिए सुबह से देर शाम तक खरीदारी होती रही। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुणाल ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन का उत्तमोतम मुहूर्त सुबह सात बजे के बाद से लेकर 8:21 बजे तक है। इसके बाद दोपहर 1:33 बजे तक राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त है। दरभंगा गुदरी में राखी खरीदने आयी मीना, रंनी, दिव्या, गुंजन, रीना, सोनाक्षी, साक्षी आदि ने बताया कि वे अपनी पसंद की राखी खरीदने आयी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व साल में एक बार आता है।
इसे लेकर उनमें खासा उत्साह है। कई बहनों ने बताया कि इस बार वे अपने भाइयों की कलाई पर चांदी की राखी बांधेंगी, इसलिए वे ज्वेलरी की दुकानों में इसकी खरीदारी कर रही हैं। लहेरियासराय गुदरी में अस्थायी रूप से राखी की दुकान लगाने वाले कौशल ने कहा कि पर्व करीब आने के साथ ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है। इस साल राखी की अच्छी बिक्री हो रही है। कीमतें बढ़ने का असर बहनों पर नहीं दिख रहा है। शहर के दरभंगा और लहेरियासराय गुदरी समेत कादिराबाद, मिर्जापुर, दोनार, अललपट्टी, कॉमर्शियल चौक, बाकरगंज आदि प्रमुख बाजारों में राखी, कपड़े, मिठाई, उपहार आदि की खरीदारी के लिए दुकानों में देर शाम तक भीड़ जुटी रही। पर्व को देखते हुए व्यवसायियों ने तरह-तरह के डिजाइन की राखी का स्टॉक किया है। बाजार में कार्टन और खिलौने वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। दिल्ली व कोलकाता के बाजारों से आयी रंग-बिरंगी राखियां बहनों को खूब पसंद आ रही हैं। बाजार में 10 रुपए से लेकर चार सौ रुपए तक की राखियां बिकी। उधर, रक्षाबंधन के लिए मिठाई खरीदने वालों की भीड़ भी शहर की दुकानों में दिनभर जुटी रही। लोगों ने अपनी पसंद की मिठाई की जमकर खरीदारी की। दरभंगा टावर स्थित मिठाई दुकानदार पृथ्वी बोहरा ने बताया कि इस रक्षाबंधन पर मिठाइयों की अच्छी बिक्री हो रही है। खोया की मिठाई की अच्छी मांग है। इसके अलावा टर्किश बकलावा भी खूब बिक रही है। स्पेशल मिठाई में पिस्ता की बर्फी भी खूब बिक रही है। इसके अलावा शहर के विभिन्न बाजारों में मेवा की तरह-तरह की मिठाई और चॉकलेट वाली मिठाई भी खूब बिक रही है। वहीं, शहर के जीएम रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने कहा कि इस बार चांदी की राखी की अच्छी बिक्री हुई है। इसके अलावा भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार देने के लिए सोने के गहने भी लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




