ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा फौजी भाइयों को राखी बांध बहनों ने मनाया त्योहार

फौजी भाइयों को राखी बांध बहनों ने मनाया त्योहार

दरभंगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, दरभंगा शाखा ने आठ बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा...



फौजी भाइयों को राखी बांध बहनों ने मनाया त्योहार
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 11 Aug 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, दरभंगा शाखा ने आठ बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा में कार्यरत फौजी भाइयों के साथ बुधवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया। उन्होंने वहां पदस्थापित लेफ्टिनेंट कर्नल केआर रेड्डी, सूबेदार मणि प्रकाश व एनसीसी में कार्यरत 13 भाइयों को रक्षा बंधन की बधाई दी। समिति की सदस्यों ने फौजी भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। अध्यक्ष जागृति केडिया ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। लेफ्टिनेंट कर्नल केआर रेड्डी ने कहा कि बहनों द्वारा किए गए इस तरह के किसी पारिवारिक कार्यक्रम में वे पहली बार शामिल हुए हैं। परिवार से दूर रहकर परिवार का साथ मिलने के एहसास पर उन्होंने समिति का आभार जताया। कार्यक्रम में संयोजिका प्रीति अग्रवाल और चंचल केडिया को उन्होंने धन्यवाद दिया। सचिव पूजा केडिया, उपाध्यक्ष ज्योति बोहरा, पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी उर्मिला सुरेका, सुशीला पंसारी एवं आशा खेड़िया उपस्थित थीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें