ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामतदान केन्द्रों पर वोटरों के लिए उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं

मतदान केन्द्रों पर वोटरों के लिए उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं

नगर परिषद बेनीपुर के सभा भवन में मंगलवार को बीडीओ अमोल मिश्र ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा एएनएफ कार्य की समीक्षा की। समीक्षात्मक बैठक में शिवराम, माधोपुर व...

मतदान केन्द्रों पर वोटरों के लिए उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 21 Oct 2020 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर परिषद बेनीपुर के सभा भवन में मंगलवार को बीडीओ अमोल मिश्र ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा एएनएफ कार्य की समीक्षा की। समीक्षात्मक बैठक में शिवराम, माधोपुर व रामनगर के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शौचालय, चापाकल एवं जगह का अभाव बताया गया है। मतदान केंद्र पर बूथ संख्या लिखा नहीं गया है। बीडीओ ने संबंधित बूथ के सेक्टर अधिकारियों को दो दिनों के अंदर बूथ पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 416 मतदान केंद्र हैं। बैठक में 34 सेक्टर अधिकारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें