ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा मानव जीवन की सुरक्षा हमारा कर्तव्य : मंगल पांडेय

मानव जीवन की सुरक्षा हमारा कर्तव्य : मंगल पांडेय

दरभंगा। दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से रविवार को ‘कोरोना काल में स्वास्थ्य समस्या...


मानव जीवन की सुरक्षा हमारा कर्तव्य : मंगल पांडेय
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 06 Jun 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से रविवार को ‘कोरोना काल में स्वास्थ्य समस्या और निदान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सभी का स्वागत किया।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने कहा कि बीमारी से लड़ा जा सकता है, परंतु महामारी से लड़ना आसान नहीं होता। सिस्टम द्वारा पूरी क्षमता का उपयोग करने के वावजूद कमी का होना स्वाभाविक है। ये बीमारी कहां से आई, कैसे आई, ये चर्चा का विषय हो सकता है, परंतु मानव जीवन की सुरक्षा व्यवस्था करना हमारा धर्म है और हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट बिहार में आबादी के मुकाबले काफी कम रही है। टीकाकरण का काम जोरों से चल रहा है। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि इस विपत्ति के समय में हम लोगों ने लगातार जनता की सेवा की है। जितने संसाधन थे, उनका भरपूर उपयोग किया गया है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को अविलंब चालू किया जाय ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। संदीप विवि के कुलपति प्रो. समीर वर्मा ने स्वास्थ्य सेवा के लिए प्राइमरी हेल्थ सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरबी खेतान ने चिकित्सा क्षेत्र में बजट बढ़ाने की माग की। साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने की बात कही। यूनेस्को क्लब के राघवेन्द्र कुमार ने ब्लड बैंक की व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। प्रो. एनके अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से 18 से 45 साल के वैसे युवा जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं या दिव्यांग हैं या दुर्घटनाग्रस्त हैं, उनके लिए अलग टीकाकरण करने की व्यवस्था करने की मांग की। कार्यक्रम की संचालिका सृजा अग्रवाल ने कहा कि नए अनुसंधानों के अनुसार कोरोना संक्रमण ठीक होने के कुछ समय बाद कई लोगों में इसके दुष्प्रभावों के कारण अन्य बीमारियां हो रही हैं। इन बीमारियों के दीर्घकालिक उपचार की रणनीति बनानी होगी क्योंकि यह अनुमान है कि इससे मौजूदा स्वास्थ्य तंत्र पर 30 फीसदी का अतिरिक्त भार पड़ेगा। क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सुझाव रखा कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या बहुत अधिक है। उनकी देखभाल के लिए कोविड पोस्ट केयर सेंटर की स्थापना होने से उन्हें सहूलियत हो जाएगी। साथ ही उन्होंने दरभंगा में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की भी मांग की। धन्यवाद ज्ञापन राघवेन्द्र कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें