गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गई शोभायात्रा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बहेड़ी प्रखंड के शांति नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी...

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बहेड़ी प्रखंड के शांति नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होने वाले चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की सफल संचालन हेतु कलश शोभायात्रा हरिद्वार से चलकर रविवार को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बाबा कुशेश्वर धाम पहुंची।
विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन:
बिरौल। प्रखंड क्षेत्र के पड़री गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू साहेब सिंह कर रहे थे।इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिको को मौलिक अधिकार,कर्तव्य एवं समाज के विशेष दायित्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
सुरहाचट्टी में वासंती दुर्गापूजा समिति की बैठक:
सुरहाचट्टी। वासन्ती दुर्गापूजा समिति की बैठक ड्योढ़ी परिसर में पं. देवकांत झा की अध्यक्षता में हुई। मौके मंदिर का रंग-रोशन करने, मंदिर परिसर की साफ- सफाई करने के साथ ही आगामी दो अप्रैल को कलश स्थापना पर निकलने वाले कलश यात्रा की तैयारी के संबंध में विस्तार से विचार किया गया।
सौहार्द बिगाड़ने के दो आरोपी गिरफ्तार:
केवटी। स्थानीय पुलिस ने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर कांड संख्या 120/20 केप्राथमिकी अभियुक्त लहवार गांव के सोनू खान तथा इस्तेयाक खान को गिरफ्तार किया है। ुलिस ने रविवार को आवश्यक प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
