ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाराज मैदान में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

राज मैदान में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को ऐतिहासिक राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एसपीजी ने राज मैदान के अलावा आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। चप्पे-...

राज मैदान में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 28 Oct 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को ऐतिहासिक राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एसपीजी ने राज मैदान के अलावा आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा बल की 16 कंपनी यहां पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री की सभा के लिए सुरक्षा ऐसी होगी कि वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। बिहार के मुख्य सचिव व डीजीपी भी राज मैदान पहुंचकर एसपीजी के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। श्री मोदी की सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी। वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दरभंगा पहुंचेंगे जो नागेंद्र झा स्टेडियम में उतरेगा। सोमवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पूर्वाभ्यास किया था। राज मैदान के अगल-बगल से झुग्गी-झोपड़ियां हटा दी गयी हैं। आसपास स्थित भवन की छतों पर भी सुरक्षा बल के जवान आधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए राज मैदान में प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। कोरोना की गाइडलाइन्स को देखते हुए दो गज की दूरी बनाते हुए कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री की सभा में केवल 10 हजार 700 लोगों को पंडाल में प्रवेश मिलेगा। सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। कड़ी तलाशी के बाद लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। पंडाल में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। मोबाइल फोन को छोड़ कोई अन्य वस्तु अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। राज मैदान के चप्पे-चप्पे पर सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। श्वान दस्ता व बम निरोधक दस्ता भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। मास्क के बिना लोगों को पंडाल में प्रवेश नहीं मिलेगा। राज किला की ओर से दो प्रवेश गेट बनाये गए हैं। एक प्रवेश गेट एनसीसी ऑफिस की ओर से बनाया गया है। मंच पर मौजूद रहने वालों के अलावा जेड श्रेणी सुरक्षा घेरा के अंदर मौजूद रहने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। सूत्रों के अनुसार मंच पर प्रधानमंत्री से कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। राज मैदान के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। ड्रोन से भी पूरे इलाके पड़ कड़ी नजर रखी जायेगी। इधर, आईजी, डीएम, एसएसपी व अन्य वरीय अधिकारियों ने राज मैदान व डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचकर एसपीजी के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पीएम की सभा को लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल आदि की कड़ी निगरानी की जा रही है। शहर में भी पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। इधर, एसएसपी बाबू राम ने सोमवार को सभा स्थल की सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण सभा स्थल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। श्रोताओं के लिए सभी प्रवेश द्वार किला साइड से रहेंगे, जहां पर पुलिस द्वारा समुचित तलाशी एवं जांच के बाद ही दर्शक दीर्घाओं में प्रवेश होगा। सभी को मास्क पहनना आवश्यक है। मोबाइल को छोड़कर कोई भी सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें