ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगावर्तमान में कौशल व चरित्र निर्माण पर दिया बल

वर्तमान में कौशल व चरित्र निर्माण पर दिया बल

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित भारत स्वच्छता मिशन के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न हो...

वर्तमान में कौशल व चरित्र निर्माण पर दिया बल
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 15 Mar 2019 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित भारत स्वच्छता मिशन के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न हो गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतिम सत्र में अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बिहार-झारखंड के रिजनल निदेशक, विनय कुमार की गरिमामय उपस्थिति के साथ मंच पर कुलानुशाशक डॉ. सुरेश्वर झा, स्नातकोत्तर प्रभारी डॉ. दिलिप झा, वेद विभागाध्यक्ष डॉ. विद्येश्वर झा, साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ. विश्राम तिवारी, रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा मंच पर उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग ले रहे 60 स्वयं सेवक एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी के साथ ही स्वच्छता पर डिबेट में भाग ले रहे प्रतिभागी भी उपस्थित थे। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पटना की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्किल्ड इंडिया के कार्यक्रम में अमरेन्दर कुमार के द्वारा सकारात्मक चरित्र निर्माण: युवा संदर्भ पर बृहद व्याख्यान दिया गया। उन्होंने वर्तमान समय में कौशल और चरित्र निर्माण पर बल दिया।

कुल तीन सत्रों तक चले इस कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक, कर्मचारी सहित स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, महासचिव प्रियांशु राज, सहयोग कर रहे थे। डिबेट प्रतियोगिता में डॉ. नन्द किशोर चौधरी, ललित कला शिक्षक गोपाल, पोस्टर मेकिंग में पवन, सिनेट सदस्य डॉ. राम प्रवेश पासवान निर्णायक भूमिका में थे। कुल गीत व स्वागत गान छात्र -छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सत्यवान कुमार के द्वारा किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें