ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगापूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

ग्रामीण इलाकों में विभिन्न पूजा पंडालों व देवी के मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को उमड़ पड़ी। आकर्षक पूजा पंडाल व सतरंगी रौशनी की साज-सजावट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे...

पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 28 Sep 2017 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण इलाकों में विभिन्न पूजा पंडालों व देवी के मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को उमड़ पड़ी। आकर्षक पूजा पंडाल व सतरंगी रौशनी की साज-सजावट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। बेनीपुर : बहेड़ा, बेनीपुर, माधोपुर, पोहद्दी के अलावा त्रिमुहानी, शिवराम, उफरदाहा, कन्थूडीह तरौनी, हावीभौआर, हरिपुर, मुतुर्जापुर, महिनाम, जरिसो, सज्जनपुरा, मायापुर आदि पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-पाठ, खोईच भरने, कुंवारी व ब्रह्माण भोजन एवं बलिप्रदान के लिए जुटने लगे है। इसके अलावा नवादा भगवती मंदिर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ी। कुशेश्वरस्थान पूर्वी : दुर्गा पूजा के आठवें दिन गुरुवार को कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड में विभिन्न दुर्गा मंदिर और पूजा पंडालों में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ माता जी की पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी। आदिशक्ति मां जगदंबा की पूजा, दर्शन एवं खोईचा भरने के लिए श्रधालुओं की उत्साह देखते ही बन रही थी। केवटी : प्रखंड क्षेंत्र में मां भगवती के जयकारे, गीत और भजनों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। क्षेत्र के केवटी, लदारी, ननौरा, कोयलास्थन, पिनडारूच, मुहम्मदपुर, छतवन, मोहनपुर, माधोपट्टी, नयागांव, कर्जापटी आदि गांव के मंदिरो में पूजा-अर्चना की गयी। सिंहवाड़ा : दुर्गा पूजा के मौके पर कलिगांव में आयोजित देवी भागवत में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। सनहपुर में वैदिक रिवाज से चल रहे पूजा में अनुष्ठान की झरी लगी है। भरवाड़ा में बना मां वैष्णो देवी के गुफा की आकृति एवं माधवपुर में मां दुर्गे की चरण प्रतिमा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। किरतपुर : शारदीय नवरात्र के अवसर पर ग्रामीण इलाका भी भक्तिमय बना हुआ है। विभिन्न पूजा पंडालों में मां भवानी का दरबार सुंदरता के साथ सजाया गया है। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, ओ शेरावाली माता तेरी जय हो की बज रही धुन अलौकिक भक्ति का अहसास करा रही है। जाले : प्रखंड क्षेत्र में आयोजित माता दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय जालेश्वरीस्थान, घोघराहा, मनामखेदू, भंवरपुरा, राढ़ी ब्राह्मण टोली, राढ़ी सौरिया, चकौती, ब्रह्मपुर कदम चौक, ब्रह्मपुर हाट, रतनपुर, मस्सा, मुरैठा, योगियारा आदि गांवों में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। यहां माता की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बिरौल : प्रखंड क्षेत्र में मनाई जा रही दुर्गा पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन गुरुवार को भगवती की जयकारे व भजन कीर्तन से गुंजमान रहा। पुरे दिन महिलाऐं भगवती की खोइंछा भरने के लिए अपने बारी का इंतजार करती रही। अलीनगर : प्रखंड क्षेत्र में दशहरा का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लगातार बज रही देवी दुर्गा के भक्तिमय गीतों से पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें