राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बिरौल में भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दावा-आपत्ति पर बैठक हुई। डीसीएलआर मयंक सिंह ने कहा कि मतदाताओं के नाम जोड़े जाने और हटाने की प्रक्रिया में...

बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दावा-आपत्ति के कार्यों को गति देने को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर मयंक सिंह ने करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उन मतदाता के कागजात विहित प्रपत्र में संग्रहण कर अपलोड कराने में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग करने की जरूरत है। बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएसडी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसमें जिन मतदाताओं को मतदाता सूची से नाम हटाया गया है, उसका किस कारण से नाम हटाया गया है, वह भी स्पष्ट रूप से अंकित है।
इसमें सुधार करने या जीवित व पहली बार मतदाता को सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह में भरकर जमा करने की जानकारी दी गई। वहीं, दावा-आपत्ति के आवेदन बीएलए के सहयोग से जमा किये जाएंगे। इस दौरान कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने दावा-आपत्ति पेश कार्यों में हो रहे व्यवधान पर ध्यान आकृष्ट कराया। भाजपा के माधव कुमार चौधरी ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर गांव से बाहर रह रहे लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। वहीं, कई मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में शामिल करने के लिए भरे विहित प्रपत्र जमा नहीं लेने की शिकायत से अवगत कराया। बैठक में सीपीएम के अशर्फी दास, भाजपा के माधव कुमार चौधरी, जदयू के कामरान खान सहित कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




