Police Arrests Three More Criminals In Connection With Robbery And Theft Cases In Sitamarhi जाले के सीमावर्ती गांवों में सीतामढ़ी के बदमाशों का आतंक, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrests Three More Criminals In Connection With Robbery And Theft Cases In Sitamarhi

जाले के सीमावर्ती गांवों में सीतामढ़ी के बदमाशों का आतंक

स्थानीय थाना की पुलिस ने सीतामढ़ी जिले में डकैती और चोरी के मामलों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। इससे पहले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 28 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
जाले के सीमावर्ती गांवों में सीतामढ़ी के बदमाशों का आतंक

जाले। स्थानीय थाना की पुलिस ने कछुआ, जोगियारा और मजरा में हुई डकैती एवं चोरी मामले में शामिल तीन और बदमाशों को सीतामढ़ी जिला के विभिन्न थानाक्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के परिहार थानाक्षेत्र के भवानीपुर गांव के कासिम मंसूरी के पुत्र मोहम्मद हसन मंसूरी, इसी थानाक्षेत्र के माधोपट्टी गांव के मो. बेचू अंसारी के पुत्र आफताब उर्फ इंतखाब अंसारी और बेला थानाक्षेत्र के बेतहा गांव के शब्बीर शेख के पुत्र तनबीर शेख नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व जोगियारा डकैती मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी जिला से दो अभियुक्त इश्तेयाक नद्दाफ और डकैती एवं चोरी के स्वर्णाभूषण खरीदने वाले कारोबारी भिखारी ठाकुर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों से हुई पूछताछ में उक्त अपराधियों की इस घटना में संलिप्त होने की सबूत पुलिस को हाथ लगी थी। दोनों पहले से ही न्यायिक हिरासत में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है, जिसे जुटाया जा रहा है। तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि थानाक्षेत्र के मदौली गांव में 28-29 अगस्त की रात हुई डकैती मामले में रामपदारथ सिंह के पुत्र ललन सिंह ने सात अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पिस्टल के बलपर बंधक बनाकर डाका डालने से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी थानाक्षेत्र के कछुआ गांव में 26-27 अक्टूबर की रात रामानंद मिश्रा के घर उनकी पुत्रवधू को बंधक बनाकर चार लाख रुपए मूल्य के स्वर्णाभूषण लूटे जाने से संबंधित एफआईआर में भी सात भी अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज करवाई थी। इसी गांव के भोगेंद्र मिश्र के घर 26 अगस्त की रात चोरी की भीषण घटना हुई थी। इसके अलावे सात अज्ञात बदमाशों ने 16-17 नवंबर की रात जोगियारा गांव के रामनंदन सिंह के पुत्र गणेश कुमार सिंह घर का ग्रिल तोड़कर उनके पुत्र और पुत्री को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर 20 लाख रुपए मूल्य का स्वर्णाभूषण और 45 हजार रुपए कैश की लूट मामले में गणेश कुमार सिंह राठौड़ ने भी स्थानीय थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन वारदातों ने जाले थाना की पुलिस को परेशान कर रखा था। पुलिस ने सभी वारदातों को चुनौती के रूप में ली और धीरे-धीरे इस गैंग के गिरेबान तक पहुंचने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।