Police arrested in murder case हत्या मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice arrested in murder case

हत्या मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहेड़ी। थाना क्षेत्र की बहेड़ी नगर पंचायत के वार्ड 10 के एक व्यक्ति ने अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 16 June 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on
हत्या मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहेड़ी। थाना क्षेत्र की बहेड़ी नगर पंचायत के वार्ड 10 के एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या करने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उक्त गांव के बिन्दे शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि गत 13 जून को रात नौ बजे उसका 53 वर्षीय चचेरा भाई राजकपूर शर्मा पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान में वार्ड के ही मो. आजाद ने अपने दोमंजिला मकान की छत से जान मारने की नीयत से ईंट फेंक दिया। इससे उसके चचेरे भाई का सिर फट गया। परिजन उसे बहेड़ी पीएचसी ले गये। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें