
बाइक चोर व खरीदार को किया गिरफ्तार
संक्षेप: बिरौल में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर गोपाल कुमार चौधरी और विक्की कुमार हैं। इनकी गिरफ्तारी दरभंगा के एक रेस्टोरेंट से की गई। पूछताछ में पता चला...
बिरौल। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्बोधन कर सनलिप्त दो चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार चोर सासाराम गांव के गोपाल कुमार चौधरी एवं इटवा शिवनगर गांव के विक्की कुमार है। दोनों की गिरफ्तारी दरभंगा के रहमगंज स्थित एक रेस्टोरेंट से की गयी है । थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व 15 जून को पोखराम गांव निवासी श्रवण राम की बाइक चोरी हो गयी थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दरभंगा के रामगंज स्थित एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गोपाल ने बताया कि चोरी कर बाइक इटवा शिवनगर गांव के विक्की कुमार के हाथ बेचा है। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




