Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Bike Theft Gang in Biroul Two Suspects Captured
बाइक चोर व खरीदार को किया गिरफ्तार

बाइक चोर व खरीदार को किया गिरफ्तार

संक्षेप: बिरौल में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर गोपाल कुमार चौधरी और विक्की कुमार हैं। इनकी गिरफ्तारी दरभंगा के एक रेस्टोरेंट से की गई। पूछताछ में पता चला...

Sun, 31 Aug 2025 04:03 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

बिरौल। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्बोधन कर सनलिप्त दो चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार चोर सासाराम गांव के गोपाल कुमार चौधरी एवं इटवा शिवनगर गांव के विक्की कुमार है। दोनों की गिरफ्तारी दरभंगा के रहमगंज स्थित एक रेस्टोरेंट से की गयी है । थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व 15 जून को पोखराम गांव निवासी श्रवण राम की बाइक चोरी हो गयी थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दरभंगा के रामगंज स्थित एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूछताछ में गोपाल ने बताया कि चोरी कर बाइक इटवा शिवनगर गांव के विक्की कुमार के हाथ बेचा है। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।