PHED Chief Engineer did a surprise inspection पीएचईडी के मुख्य अभियंता ने किया औचक निरीक्षण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPHED Chief Engineer did a surprise inspection

पीएचईडी के मुख्य अभियंता ने किया औचक निरीक्षण

लहेरियासराय। पेयजल संकट को लेकर बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी द्वारा दिया गया धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 2 Aug 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
पीएचईडी के मुख्य अभियंता ने किया औचक निरीक्षण

लहेरियासराय। पेयजल संकट को लेकर बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी द्वारा दिया गया धरना रंग लाने लगा है। कुंभकर्णी निंद्रा में सोए पीएचईडी के आला अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जल आपूर्ति की जांच करनी पड़ रही है।
गुरुवार को मुख्य अभियंता दयाशंकर प्रसाद ने लगातार दूसरे दिन कई स्थलों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से पहले मुख्य अभियंता ने जिला मुख्यालय स्थित पीएचईडी के कार्यालय में विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने अधीनस्थ अभियंताओं और कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि अगर समय से गुणवत्ता के साथ काम किया जाता तो लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं होती और विधायक को धरने पर बैठने की आवश्यकता नहीं होती।

उन्होंने कर्मियों को समुचित जल आपूर्ति को लेकर कई निर्देश देते हुए आगाह किया कि कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक के बाद मुख्य अभियंता ने बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण जल आपूर्ति योजना बहादुपुर, हायाघाट प्रखंड की घोसरामा पंचायत में विभिन्न योजनाओं और सिंघवाड़ा प्रखंड के सिंहवाड़ा में जल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता ने बताया कि दो दिनों से जिले के विभिन्न इलकों में निरीक्षण किया हूं। योजना बनाकर पीने के पानी की आपूर्ति, पाइपलाइन की मरम्मत और जरूरत के मुताबिक टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। जल आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मियों को अपनी जिम्मेवारी लेते हुए कार्यों का निर्वहन करने का आदेश दिया गया है। लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।