Permanent Solution to Waterlogging in Darbhanga Drain Construction Launched 1.34 करोड़ से बनने वाले नाले का किया शुभारंभ, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPermanent Solution to Waterlogging in Darbhanga Drain Construction Launched

1.34 करोड़ से बनने वाले नाले का किया शुभारंभ

दरभंगा में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान अब संभव हो गया है। बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने 1.34 करोड़ की लागत से पक्का नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह नाला सदर थाना और अंचल कार्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 2 Sep 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
1.34 करोड़ से बनने वाले नाले का किया शुभारंभ

दरभंगा। सदर थाने के सामने जलजमाव की समस्या से लोगों को अब स्थायी निदान मिलने जा रहा है। सोमवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने 1.34 करोड़ की लागत से वार्ड 17 के धर्मपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतिम बिंदु से सदर अंचल पासवान चौक होते हुए दाल मिल तक पक्का नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्री सरावगी ने कहा कि इस नाले के निर्माण से सदर थाना, सदर ब्लॉक एवं सदर अंचल कार्यालय के सामने लंबे समय से कायम जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही लोगों के लिए आवागमन भी सरल और सुगम हो जाएगा।

कहा कि यह पक्का नाला दाल मिल के पास बड़े नाले में जाकर मिलेगा। इसके साथ ही मंत्री श्री सरावगी ने अपने ऐच्छिक कोष से वार्ड 16 के लक्ष्मीसागर में दिवाकर झा के घर से केशव झा के घर तक पथ सह नाला निर्माण का भी शिलान्यास किया। इसी वार्ड में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना अंतर्गत 31 लाख 84 लाख की लागत से कमलेश झा के घर से स्व. लेखनाथ झा के घर तक पथ सह आंशिक भाग में नाला निर्माण कार्य की भी नींव रखी। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व महापौर गौड़ी पासवान, विकास चौधरी, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा, रमेश झा, रतन पासवान, रविकांत झा, कमलेश झा, मनोज झा, दीपक पासवान, ब्रहमदेव पासवान, जटा झा, दिवाकर झा, केशव दत्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।