ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगापुलिया बनाने को लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिया बनाने को लोगों ने किया प्रदर्शन

सिंहवाड़ा | लगातार जलजमाव से परेशान भरवाड़ा पुरानी बाजार के ग्रामीणों ने पुल नहीं...

पुलिया बनाने को लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 15 Jun 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंहवाड़ा | लगातार जलजमाव से परेशान भरवाड़ा पुरानी बाजार के ग्रामीणों ने पुल नहीं तो रोड नहीं का नारा लगाते हुए जलजमाव स्थल पर नारेबाजी की। वे सड़क निर्माण के साथ ही पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए ग्रामीण सोमवार की सुबह पुरानी बाजार स्थित जर्जर पुलिया के पास हुए जलजमाव स्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया जर्जर होने के कारण प्रताप चौक से पश्चिम स्थित फकीर टोला, नोनिया टोला एवं पासी टोला के घर-घर में बारिश का पानी जमा हो जाता है। इस आस पास स्थित दो डबरे का पानी इसी पुलिया से बाहर निकलता है। सड़क निर्माण के क्रम में इसे बंद किया जा रहा है जिससे जलजमाव की स्थिति और भयावह हो जाएगी। स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने इस सड़क के निर्माण की अनुशंसा की थी। ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी की सूझबूझ की कमी के कारण जर्जर पुलिया की जगह नई पुलिया की व्यवस्था नहीं की जा रही है। सड़क निर्माण के क्रम में जर्जर पुलिया को बंद करने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विभाग के खिलाफ गुस्सा प्रकट करने लगे। वार्ड सदस्य मो नसीम, जगमोहन महतो, मो. जाहिद, शंभू महतो, निराले साह, विजय चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया पुलिया निर्माण के संबंध में आवेदन बीडीओ राजीव रंजन कुमार एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री को भी भेजा जा रहा है।

बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ी:

बेनीपुर। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को दिन में कई बार बूंदाबांदी बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बहेड़ा, आशापुर, अचलपुर, कटवासा, शिवराम आदि जगहों की सड़कों पर जलजमाव की समस्या और अधिक बढ़ गई है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है। कई लोगों ने बताया कि जलजमाव व कीचड़ से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें