ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाविकास की प्रक्रिया को पूरी तरह समझें जनप्रतिनिधि: डीएम

विकास की प्रक्रिया को पूरी तरह समझें जनप्रतिनिधि: डीएम

दरभंगा। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि वास्तव में जब जनता आप लोगों को प्रतिनिधि

विकास की प्रक्रिया को पूरी तरह समझें जनप्रतिनिधि: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 12 Jul 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि वास्तव में जब जनता आप लोगों को प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है तो उनका कुछ उद्देश्य होता है। वह आप में अपने क्षेत्र का विकास देखती है। वह देखती है कि हमारी किस प्रकार की समस्या है और उसका समाधान आपके द्वारा किस प्रकार किया जाएगा। आप तभी उनके स्वप्न को सकार कर सकते हैं, उनके विश्वास पर खरा उतर सकते हैं, जब आप पूरी प्रक्रिया को समझेंगे, अपने अधिकार एवं कर्तव्य को समझेंगे और उसको सही दिशा में आगे ले जाकर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होंगे। ये बातें उन्होंने सोमवार को जिप सभागार में नवनिर्वाचित जिप सदस्यों के तीन दिवसीय गैर आवासीय जिलास्तरीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। डीएम ने कहा कि बिहार ने यह आदर्श स्थापित किया है कि किसी भी समाज को आगे ले जाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बिहार वह पहला राज्य है जहां पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अम्रिषा बैंस एवं जिपप अध्यक्ष रेणु देवी ने किया। डीडीसी ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आपके क्षमतावर्धन के लिए चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी से विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करवाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं भी जिला परिषद से सम्बद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से आप चुनकर आये हैं उस क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए सभी प्रकार की जानकारी आवश्यक है। इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं। जिप अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि यह खुशी कि बात है कि सरकार द्वारा हमारी क्षमतावर्धन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी सदस्य प्रिशक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी सहूलियत मिल सके। जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने कहा कि 14 से 16 जुलाई तक जिला स्तर पर प्रमुख एवं उप प्रमुख का तथा 16 जुलाई के बाद प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व उप मुखिया के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि 16 जून 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा चुका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े