ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाशांति मंत्र से वर्ग का संचालन हुआ शुरू

शांति मंत्र से वर्ग का संचालन हुआ शुरू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमआरएम कॉलेज में सर्जना निखार शिविर के दूसरे दिन शनिवार को योग के प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को शांति मंत्र ॐ के उच्चारण से वर्ग संचालन कराया। इसमें पवन...

शांति मंत्र से वर्ग का संचालन हुआ शुरू
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 09 Jun 2019 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमआरएम कॉलेज में सर्जना निखार शिविर के दूसरे दिन शनिवार को योग के प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को शांति मंत्र ॐ के उच्चारण से वर्ग संचालन कराया। इसमें पवन मुक्त आसन का अभ्यास कराया गया एवं तितली आसन, प्राणायाम के तरीके सिखाये गये।

इंग्लिश के शिक्षक पह्लाद झा ने छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश के बारे में बताया। प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के महत्व एवं उसके विस्तृत रूप से अवगत कराया। ड्रेस डिजाइनिंग की शिक्षिका डॉ. निशा शरण सिन्हा ने छात्राओं को सिलाई के महत्व के बारे में बताया। काजल कुमारी ने छात्राओं को क्लासिकल नृत्य के बारे में कई स्टेप बताये। शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा झा, प्रीति कुमारी, काजोल कुमारी, सोनी कुमारी, कमला कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सुचना कुमारी आदि थीं। एप्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें