नरकटियागंज-मोतिहारी तक चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
नरकटियागंज। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से चार दिनों तक नरकटियागंज मोतिहारी...

नरकटियागंज। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से चार दिनों तक नरकटियागंज मोतिहारी के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी रेल सीपीआरओ ने दी है। उन्होंने बताया कि जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। साथ ही नरकटियागंज मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज से नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर-मेहसी के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च से 30 मार्च तक स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से 09.45 बजे खुलकर 11.40 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी । बापूधाम मोतिहारी से 12.00 बजे खुलकर 14.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। इसी प्रकार 27 से 29 मार्च तक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से 14.45 बजे खुलकर 16.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी । वापसी मे बापूधाम मोतिहारी से 17.05 बजे खुलकर 19.30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। इससे दैनिक यात्रियो को काफीसहूलिसत का सामना करना पड़ेगा।