बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
दरभंगा में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोढ़ियारी गांव में छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छह से आठ के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें...

दरभंगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को गोद लिए गए ग्राम गोढ़ियारी में मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता ही सेवा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छठी से नवमीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कक्षा छह के ज्ञानसुकृता प्रथम, कक्षा सात के सृष्टि चौहान द्वितीय एवं कक्षा आठ के आराध्य सिंह तृतीय रहे। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए गांधी दर्शन के अनुरूप अपने पास-पड़ोस, गांव, गली, घर एवं मोहल्लों में स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




