ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबाल शोषण के खिलाफ उतरे सड़क पर, फैलायी जागरुकता

बाल शोषण के खिलाफ उतरे सड़क पर, फैलायी जागरुकता

बाल शोषणमुक्त समाज बनाने के लिए शहर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। इन युवाओं को विधायक के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व शिक्षाविदों का समर्थन मिल रहा...

बाल शोषण के खिलाफ उतरे सड़क पर, फैलायी जागरुकता
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 22 Jan 2020 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बाल शोषणमुक्त समाज बनाने के लिए शहर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। इन युवाओं को विधायक के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व शिक्षाविदों का समर्थन मिल रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को युवाओं ने संवरता बचपन अभियान के तहत दरभंगा टावर से चौरंगी तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, फिल्म निर्माता व समाजसेवी रवि के पटवा, लनामि विवि के पूर्व कुलपति डॉ. आरके झा, सीनेट सदस्य प्रो. नारायण झा, संतोष सिंह, विजयश्री प्रसाद, पूर्व महापौर गौरी पासवान, आरके दत्ता आदि शामिल थे। पदयात्रा का नेतृत्व मुकुन्द चौधरी, प्रियंका झा व सहिद अहमद ने किया। इससे पूर्व दरभंगा टावर पर टीम रिबेल के कलाकारों ने बाल शोषण एवं बचपन बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसका संयोजन अवधेश भरद्वाज, शिवम झा एवं राजनाथ पंडित ने किया। नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। सभी ने कलाकारों की जमकर तारीफ की। विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि यह ऐसा अनूठा अभियान है जिसमें किसी प्रकार की राजनीति या स्वार्थ की बू नहीं आती है। डॉ. आरके झा, प्रो. नारायण झा व रवि के पटवा ने भी इस अभियान की जमकर सराहना की। अभियान को मूर्त रूप देने में मुकुन्द चौधरी, प्रियंका झा, सहिद अहमद, मनीष, राहुल साह, ऋचा चौधरी, तृप्ति मिश्रा, मनीष, पुरषोत्तम आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अभियान के अवसर पर मुन्ना सिंह, मुकेश महासेठ, कुमार सौरभ, जय प्रकाश, शिवम, दशरथ, विकास, ऋतुराज, अनिल, रघु झा, अब्दुल, कुमार सौरभ आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें