ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासीनेट चुनाव को मतदान केन्द्र बनाने पर आपत्ति

सीनेट चुनाव को मतदान केन्द्र बनाने पर आपत्ति

एलएन मूटा के महासचिव डॉ. कन्हैया जी झा ने कुलसचिव सह सीनेट चुनाव -2019 के निर्वाची पदाधिकारी कर्नल निशीथ कुमार रॉय को गुरुवार को पत्र देकर इलेक्टोरल कॉलेज ‘बी हेतु कुछ चुनिंदा महाविद्यालयों को मतदान...

सीनेट चुनाव को मतदान केन्द्र बनाने पर आपत्ति
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 15 Nov 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एलएन मूटा के महासचिव डॉ. कन्हैया जी झा ने कुलसचिव सह सीनेट चुनाव -2019 के निर्वाची पदाधिकारी कर्नल निशीथ कुमार रॉय को गुरुवार को पत्र देकर इलेक्टोरल कॉलेज ‘बी हेतु कुछ चुनिंदा महाविद्यालयों को मतदान केंद्र बना अन्य अंगीभूत महाविद्यालयों को उसके साथ संबद्ध किये जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि बहुत ऐसे महाविद्यालय हैं जहां के शिक्षकों को इस चुनाव में मतदान करने को 40 किमी से भी अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं दर्जनों ऐसे महाविद्यालय हैं जो अपने मतदान केंद्र से पांच से 25 किलोमीटर की दूरी पर हैं। उन्होंने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया है कि एक समूह विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा जानबूझ कर किया गया है ताकि इस कोटि में मतदाता कम से कम संख्या में मतदान कर सकें।

उन्होंने इस पर भी आपत्ति प्रकट की है कि इस चुनाव के हर चरण में प्रक्रियाजन्य त्रुटियां हुई हैं। उन्होंने मांग की है कि पूर्व के सीनेट चुनावों की तरह इस बार भी सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया जाय जिससे सभी शिक्षकों को समान सहूलियत के साथ मतदान करने का अवसर प्राप्त

हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें