महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रतिमूर्ति : प्रो. चौरसिया
दरभंगा में एनएसएस स्थापना दिवस पर मल्लित कॉलेज में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तिखार अहमद ने युवाओं के योगदान पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. आरएन चौरसिया ने...

दरभंगा। एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर मल्लित कॉलेज में बुधवार को स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तिखार अहमद ने कहा कि स्वच्छता अभियान में युवाओं का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता की प्रतिमूर्ति हैं, जन्हिोंने स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में संयोजिका एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सोनी शर्मा, डॉ. विजय शंकर पंडित, डॉ. जोहा सद्दिीकी, डॉ. सुभाष, डॉ. नाहिदा, डॉ. निशा कुमारी सहित स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




