Nawturiya Team Triumphs in GCC Nawada Cricket Match क्रकेट मैच में नवतुरिया टीम विजयी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNawturiya Team Triumphs in GCC Nawada Cricket Match

क्रकेट मैच में नवतुरिया टीम विजयी

बेनीपुर में जीसीसी नवादा के तत्वावधान में हुए क्रिकेट मैच में नवतुरिया टीम ने जीत हासिल की। लेजेंड्स इलेवन ने 80 रन बनाए, जबकि नवतुरिया ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 31 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
क्रकेट मैच में नवतुरिया टीम विजयी

बेनीपुर। जीसीसी नवादा के तत्वावधान में नवादा फील्ड पर आयोजित क्रिकेट मैच में नवतुरिया टीम ने जीत दर्ज की। लेजेंड्स इलेवन और नवतुरिया प्लेइंग इलेवन के बीच निर्धारित 16 ओवरों का मैच खेला गया। लेजेंड्स इलेवन टीम ने 16 ओवर में 80 रन बनाए, जबकि नवतुरिया ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया। संयोजक मनीष झा, गौतम झा, केशव झा और आशुतोष झा मैच का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तारा प्रसाद झा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। रोहित झा और रौशन झा ने अंपायर की भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।