ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा महात्मा गांधी कॉलेज में हुई नैक कमेटी की बैठक

महात्मा गांधी कॉलेज में हुई नैक कमेटी की बैठक

दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर में आगामी नैक की तैयारी के लिए प्रधानाचार्य डॉ....


महात्मा गांधी कॉलेज में हुई नैक कमेटी की बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 13 Dec 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर में आगामी नैक की तैयारी के लिए प्रधानाचार्य डॉ. आरडी चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को नैक संचालन समिति की बैठक की गई। बैठक का संचालन डॉ. बालेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया। इसमें पूर्व से चयनित 13 सदस्यीय संचालन समिति के सदस्यों के बीच प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अन्य सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई। डॉ. आरडी चौधरी (अध्यक्ष), डॉ. मदन लाल केवट (उपाध्यक्ष सह अंकेक्षक), डॉ. बालेन्द्र प्रसाद गुप्ता (आइक्यूएसी), प्रो. उत्तीम लाल साहु (वनस्पति उद्यान), डॉ. राधाकृष्ण प्रसाद (वर्मी कंपोस्ट एवं जलाशय), प्रो. प्रेम कुमार (सेमिनार आयोजक), डॉ. गणेश प्रसाद यादव (पुस्तकालय), डॉ. ज्वाला चन्द्र चौधरी (आईसीटी सेल), प्रो. अविनाश कुमार (क्रीडा), डॉ. चंद्रा कर्ण (कला एवं सांस्कृतिक), डॉ. नसीमुद्दीन अहमद (वर्ग संचालक), डॉ. उपेंद्र प्रसाद, डॉ. इम्तियाज अहमद आदि। उक्त संचालन समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में राम कुमार साह (प्रधान लिपिक) एवं अंजनी पासवान (लेखापाल) भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने सभी सदस्यों से कहा कि नैक मूल्यांकन एक सतत प्रक्रिया है जो महाविद्यालय के विकास का आईना है। इसमें सभी सदस्य टीम वर्क के रूप में कार्य करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों को जो भी जिम्मेवारी दी गई है वे लगन एवं निष्ठा से कल से ही काम शुरू कर दें। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार हिंदी विभाग ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े