हत्या का आरोप लगा रहे हैं मृत राजन के परिजन
केवटी में एक लड़के की हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसके परिजनों का कहना है कि शव को कहीं और ठिकाने लगाया गया है। लड़का 13 अगस्त से गायब था और एफआईआर 14 अगस्त को दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई...

केवटी। मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़के की हत्या कहीं और कर शव को यहां ठिकाने लगा दिया गया है। उनका कहना है कि लड़के की लाश शुक्रवार तक वहां नहीं थी। लड़के के गुम होने के बाद परिजनों ने वहां भी उसकी तलाश की थी। शनिवार को घास काटने गई महिलाओं की नजर लाश पर पड़ी तो उन्होंने लोगों को जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि राजन 13 अगस्त से घर से गायब था। 14 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन केवल आश्वासन मिला। 15 अगस्त को जब परिजन पंचायत सरकार भवन के पास तलाश करने गए तो वहां लोगों ने बताया कि बच्चा शाम तक वहां देखा गया था, पर पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




