लहेरियासराय। हिन्दुस्तान टीम
हाल में नगर थाना क्षेत्र में दो बड़ी आपराधिक वारदातों को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में नौ दिसंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स में पांच करोड़ की सोना लूट को अंजाम दिया। इससे व्यवसायियों में दहशत फैल गयी। इस घटना के चंद दिनों बाद ही विनोद पोद्दार के घर से 45 लाख के जेवरात चोरी होने की वजह से पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इधर, एसएसपी बाबू राम सोमवार को जैसे ही छुट्टी से वापस लौटे, उन्होंने 45 लाख जेवरात चोरी मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत कुमार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर 45 लाख जेवरात चोरी मामले का उद्भेदन नहीं होता है तो उन्हें कार्य में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया जाएगा। नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से ऐसा मालूम पड़ता है कि पुलिस का सूचना तंत्र काफी कमजोर है। डेढ़ माह पहले खनकाह चौक पर भी एक मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई थी। पुलिस तीनों मामलों में एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी। इससे नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायियों और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।